बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल से आव्रजन कार्यालय के अधिकारियों ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. जो पिछले 11 सालों से भारत में रह रहा था. अधिकारियों के मुताबिक एक इरानी नागरिक बौद्ध भिक्षु के वेश में नेपाल जा रहा था. वह भारत-नेपाल मैत्री बस में सवार था. अब पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
भारतीय आव्रजन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को अधिकारी भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा की जांच कर रहे थे. इस दौरान बगैर भारतीय वीजा बौद्ध भिक्षु के वेश में ईरान के एक नागरिक 40 वर्षीय अहमद को शक के आधार पर पकड़ा गया. वह खुद को तेहरान का रहने वाला बता रहा है.
रक्सौल के सहायक आव्रजन अधिकारी प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह फिलहाल बोधगया में रह रहा था. उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक के पास से ईरानी पासपोर्ट बरामद किया गया है. उस पर जारी करने की तिथि 22 जून, 2018 और उसकी समाप्ति 22 जून, 2023 अंकित है.
संदिग्ध के पास से संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) का कार्ड भी मिला है, जिसकी वैधता 13 जून, 2020 है. उस पर पता लेवल-2 नंबर-20, सोनबोल-2, गली-अमीर कबीर, ब्यूलवर्ड, वारैंन शहर राजाकरन केराज, तेहरान, ईरान लिखा हुआ है.
आव्रजन अधिकारी प्रेम कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी गिरफ्तार विदेशी नागरिक से पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया है कि वह 11 सालों से भारत में रह रहा है.