बिहार पुलिस ने एक कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने परसा चुआ के जंगल से हथियार और गोलियां भी बरामद की हैं. हालांकि कोई भी नक्सली पुलिस के हाथ नहीं आ सका.
गया में बीती शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए परसा चुआ जंगल में जमा हो रहे हैं. उनके पास हथियार भी हैं. सूचना मिलते ही गया के प्रभारी एसएसपी विकास बर्मन ने पुलिस बल के साथ जंगल में पहुंचे और कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरु कर दिया.
इस दौरान जब पुलिस की टीम रौशनगंज थाने के इलाके में दाखिल हुई तो नक्सलियों को पुलिस की भनक मिल गई. और वो मौका देखकर जंगल से फरार हो गए. पुलिस ने उनके जमा होने की जगह पर जब छापा मारा तो उन्हें चार रायफल, दो बंदूके, थरनट और ज़िंदा कारतूस बरामद हुए.
कार्यवाहक एसएसपी विकास बर्मन ने बताया कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे. लेकिन पुलिस ऑपरेशन की वजह से उनकी योजना विफल हो गई. लेकिन नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.