बिहार के वैशाली जिले में एक क्वारनटीन सेंटर में रखे गए मजदूर ने बुधवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. गुरुवार को जब उसकी टेस्ट रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसके आत्महत्या करने की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन मामला डिप्रेशन का बताया जा रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
घटना हाजीपुर के एक क्वारनटीन सेंटर की है. वैशाली जिले के एक चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाजीपुर के राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय में बने क्वारनटीन सेंटर में बुधवार को 30 वर्षीय एक प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना से पहले ही उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है.
चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्महत्या करने वाला प्रवासी मजदूर 2 दिन पहले ही दिल्ली से वैशाली लौटा था. इसके बाद उसे हाजीपुर के क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था. बुधवार को कोरोना परीक्षण के लिए उसका सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस के मुताबिक अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि कहा जा रहा है कि मृतक मानसिक तनाव में था. उसी के चलते उसने ये खौफनाक कदम उठाया है.