scorecardresearch
 

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांडः शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट से इनकार

सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में अभियुक्त बनाए जाने के बाद आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराए जाने से मना कर दिया है. इससे पहले सीबीआई के हवाले से ख़बर आ रही थी कि शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जा सकता है.

Advertisement
X
मुजफ्फरपुर सीबीआई कोर्ट ने शहाबुद्दीन को इस हत्याकांड में अभियुक्त बनाया है
मुजफ्फरपुर सीबीआई कोर्ट ने शहाबुद्दीन को इस हत्याकांड में अभियुक्त बनाया है

Advertisement

सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में अभियुक्त बनाए जाने के बाद आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराए जाने से मना कर दिया है. इससे पहले सीबीआई के हवाले से ख़बर आ रही थी कि शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जा सकता है.

हाल ही में मुजफ्फरपुर की विशेष सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को दसवां अभियुक्त बनाया था. उसके बाद सीबीआई मुख्यालय में शहाबुद्दीन से लंबी पूछताछ भी की गई थी. तभी ये खबर आई थी कि शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो सकता है. लेकिन शहाबुद्दीन ने ये टेस्ट कराने से मना कर दिया है.

बताते चलें कि इस हत्याकांड में अभियुक्त बनाए गए बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनको तिहाड़ जेल से सीबीआई मुख्यालय में ले जाकर पूछताछ की गई थी. बिहार पुलिस इस मामले में 6 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है.

Advertisement

मुजफ्फरपुर में सीबीआई के वकील शरद सिन्हा ने बताया था कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से संबंधित एफआईआर आरसी/एस/2016 में साथ ही एक अन्य अभियुक्त के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है. इस मामले में दो अभियुक्त मो. जावेद और मो. कैफ जमानत पर बाहर हैं.

Advertisement
Advertisement