scorecardresearch
 

बिहारः मंत्री से मांगी 10 लाख की रंगदारी, बम से उड़ाने की धमकी

बिहार में बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य के एक मंत्री से ही बदमाश 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हैं. रंगदारी नहीं देने पर वह मंत्री को बम से उड़ाने की धमकी भी देते हैं.

Advertisement
X
बदमाशों ने मंत्री से मांगी रंगदारी
बदमाशों ने मंत्री से मांगी रंगदारी

Advertisement

बिहार में बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य के एक मंत्री से ही बदमाश 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हैं. रंगदारी नहीं देने पर वह मंत्री को बम से उड़ाने की धमकी भी देते हैं.

बिहार के गन्ना मंत्री खुर्शीद आलम इन दिनों बेहद सकते में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन जून को खुर्शीद आलम के निजी फोन पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया था. शनिवार को मैसेज देखते ही खुर्शीद आलम हक्के-बक्के रह गए. उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी.

रंगदारी न देने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मंत्री ने फौरन सचिवालय थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. एसपी सिटी चंदन कुशवाहा ने बताया कि मंत्री खुर्शीद आलम की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. केस की तफ्तीश जारी है.

Advertisement

एसपी ने कहा, आरोपी के नंबर को सर्विलांस पर ट्रेस कर रहे हैं. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताते चलें कि खुर्शीद आलम पश्चिमी चंपारण बेतिया से विधायक हैं और वर्तमान में नीतीश सरकार में मंत्री हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement