scorecardresearch
 

बिहारः कंपाउंडर ने रची डॉक्टर को लूटने की साजिश, गिरफ्तार

लखनऊ से न्यूरो सर्जन डॉ. प्रकाश खेतान सप्ताह में 3 दिन ट्रेन से मोतिहारी आते थे और मरीजों का इलाज किया करते थे. इस दौरान डॉक्टर प्रकाश खेतान के पास तकरीबन 15 से 20 लाख जमा हो जाया करते थे.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है

Advertisement

बिहार के मोतिहारी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक कंपाउंडर ने ही एक डॉक्टर की हत्या कर उसे लूटने का खौफनाक प्लान बनाया. मगर वक्त रहते ही पुलिस ने शातिर कंपाउंडर को धर दबोचा.

मोतिहारी निवासी और लखनऊ में प्रैक्टिस करने वाले मशहूर न्यूरो सर्जन डॉक्टर प्रकाश खेतान के साथ बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देने की प्लानिंग की थी. मगर वक्त रहते ही पुलिस को इसकी भनक मिल गई. जिसके बाद इस पूरी योजना को विफल कर दिया गया.

मामला यह है कि लखनऊ से न्यूरो सर्जन डॉ. प्रकाश खेतान सप्ताह में 3 दिन ट्रेन से मोतिहारी आते थे और मरीजों का इलाज किया करते थे. इस दौरान डॉक्टर प्रकाश खेतान के पास तकरीबन 15 से 20 लाख जमा हो जाया करते थे. जिसे वह मोतिहारी में ही अपने बैंक अकाउंट में जमा करा दिया करते थे.

Advertisement

मोतिहारी में डॉ. प्रकाश खेतान जब तक रहते थे इस दौरान वहां का स्थानीय निवासी रंजीत कुमार उनके लिए कंपाउंडर का काम करता था. डॉ. खेतान की हत्या कर उनसे रुपए लूटने की सारी योजना उसी ने बनाई थी और इसके लिए उसने अपराधियों से संपर्क भी साधा.

कंपाउंडर रंजीत कुमार को पता था कि मोतिहारी में रहने के दौरान डॉ. खेतान लाखों रुपए कमा लेते हैं जिसे अक्सर वह बैंक अकाउंट में जमा कर दिया करते थे और अगर ऐसा नहीं कर पाते थे तो फिर ट्रेन से वापस लखनऊ लौटते वक्त साथ ले जाया करते थे. गौरतलब है कि लखनऊ के लिए ट्रेन डॉ. खेतान सुबह 3 बजे लिया करते थे.

मंगलवार की सुबह जब डॉ. खेतान ट्रेन से वापस लखनऊ जाने वाले थे. तभी सोमवार की रात अपराधियों ने उनकी हत्या कर उन्हें लूटने का प्लान बनाया मगर पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और दो हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. 4 अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने इस मामले में कंपाउंडर रंजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जो कि इस पूरी योजना का मास्टरमाइंड था.

Advertisement
Advertisement