scorecardresearch
 

बिहार के अपराधियों तक पहुंच चुकी है AK-47, जांच में हुआ खुलासा

मुंगेर पुलिस ने पिछले दिनों शहर के कई इलाकों से 20 AK-47 बरामद किए गए. इस पूरे मामले में अब तक कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. और अब जांच में बड़ा खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
पुलिस की हिरासत में मंजर आलम (फोटो-सुजीत झा)
पुलिस की हिरासत में मंजर आलम (फोटो-सुजीत झा)

Advertisement

बिहार की मुंगेर पुलिस ने पिछले दिनों एक हथियार तस्कर गिरोह का भांडाफोड़ किया था जिनकी निशानदेही पर शहर के कई इलाकों से 20 AK-47 बरामद किए गए. दिलचस्प बात यह है कि यह सभी AK-47 गंगा नदी के अंदर, जमीन के अंदर या तो कुएं के अंदर छिपाकर रखे गए थे. इस पूरे मामले में अब तक कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

दरअसल AK-47 का यह जखीरा 2012 से लगातार जबलपुर हथियार डिपो से चुराए गए उस 60-70 AK-47 का हिस्सा है जिसे मुंगेर लाया गया था और उसके बाद आगे नक्सलियों और अपराधियों को सप्लाई कर दिया गया.

'आज तक' से खास बातचीत करते हुए मुंगेर एसपी बाबूराम ने यह बात स्पष्ट तौर पर कहा कि इस मामले की जांच में यह खुलासा हो चुका है कि जबलपुर हथियार डिपो से चुराए गए AK-47 जो मुंगेर लगाए थे वह बिहार और झारखंड के नक्सलियों समेत प्रदेश के अपराधियों को भी सप्लाई किया गया है.

Advertisement

मुंगेर एसपी बाबूराम ने कहा कि इस पूरे रैकेट का सरगना मंजर गिरफ्तार किया जा चुका है और यह बात अब सामने आई है कि इस रैकेट की तार झारखंड के हजारीबाग और बिहार में औरंगाबाद तथा गया तक जुड़े हुए हैं. जांच में यह बात सामने आई है कि मंजर नक्सलियों के साथ-साथ अपराधियों को भी AK-47 सप्लाई किया करता था.

एसपी ने कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत मिल चुके हैं कि बिहार में मंजर ने अपराधियों को भी AK-47 की भारी संख्या में सप्लाई की है यानी कि प्रदेश में ऐसे कई अपराधी गिरोह है जिनके पास AK-47 हैं.

बिहार में पिछले दिनों अनेकों हत्या की घटनाएं हुई हैं जहां पर अपराधियों ने AK-47 का इस्तेमाल किया है और ऐसे में मुंगेर पुलिस इसको लेकर भी जांच कर रही है कि क्या हत्या में इस्तेमाल किए गए AK-47 के तार मुंगेर से जुड़े हैं?

Advertisement
Advertisement