बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थानीय मीडिया को मिली एक धमकी के बाद पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. कथिर तौर पर यह धमकी खुद को लश्कर का आतंकी बताने वाले ने दी है.
मुजफ्फरपुर में स्थानीय मीडिया के दफ्तरों में एक फोन कॉल आई. जिसमें किसी व्यक्ति ने अपना नाम जावेद खान बताते हुए खुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य बताया. और उसने कथित तौर पर गरीबनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी.
इसके अलावा धमकी देने वाले ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत कई जगहों पर विस्फोट करने की धमकी भी दी है. उस कथित आतंकी ने कई केंद्रीय मंत्रियों को निशाना बनाने की बात भी कही. उसने फोन पर कहा कि हिंदुस्तान के बुरे दिन आ गए हैं. वो पाकिस्तान से इंडिया आ गया है.
इस बात की सूचना तत्काल जिला पुलिस प्रशासन को दी गई. जिस पर पुलिस ने गरीबनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी चौकसी बरती जा रही है. बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस को सर्तक रहने के लिए कहा गया है.
पुलिस कॉल और कॉल करने वाली की जांच पड़ताल कर रही है. माना जा रहा है कि यह किसी सिरफिरे की शरारत भी हो सकती है. लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से लिया है.