scorecardresearch
 

नालंदा में अपहरण के बाद बैंक मैनेजर की हत्या, झारखंड में मिली लाश

जयवर्धन को अगवा करने के बाद अपराधियों ने कई बार उनके परिवार वालों को फोन किया था. घटना के तुरंत बाद शिकायत किए जाने के बावजूद नालंदा पुलिस इस मामले में आनाकानी करती रही और मुकदमा दर्ज नहीं किया.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

बिहार के शेखपुरा से अगवा किए गए मध्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर जयवर्धन कुमार की लाश बुधवार की सुबह झारखंड के कोडरमा डैम के पास से बरामद हुई है. 7 दिन पहले कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

घटना नालंदा के बिहार शरीफ की है. बीती 27 सितंबर को जयवर्धन अपनी बाइक से नालंदा के बिहार शरीफ अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में ही अज्ञात अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया. जयवर्धन का घर बिहारशरीफ के दीपनगर थाना अंतर्गत माहीखनदा गांव में है. वह जब अपने घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर थे, तभी उन्हें अगवा किया गया.

जयवर्धन को अगवा करने के बाद अपराधियों ने कई बार उनके परिवार वालों को फोन किया था. घटना के तुरंत बाद शिकायत किए जाने के बावजूद नालंदा पुलिस इस मामले में आनाकानी करती रही और मुकदमा दर्ज नहीं किया. पुलिस की दलील थी कि जयवर्धन क्योंकि शेखपुरा जिले के बैंक में कार्यरत थे, इसीलिए वहीं पर मामला दर्ज होना चाहिए.

Advertisement

परिवार वालों की लाख मिन्नतों के बाद आखिरकार 24 घंटे बाद, 28 सितंबर को नालंदा पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और अपहृत बैंक मैनेजर की तलाश शुरू की. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

बुधवार की सुबह जयवर्धन की लाश कोडरमा डैम के पास मिली. नालंदा के एसपी सुधीर कुमार ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि लाश अपहृत बैंक मैनेजर जयवर्धन की ही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों ने जयवर्धन की हत्या उसके अपहरण करने के कुछ घंटे के बाद ही कर दी थी.

गौरतलब है, मुजफ्फरपुर में भी मंगलवार को एक व्यापारी की अपराधियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी थी. बीते 24 घंटों में अपराध की इन दो घटनाओं से बिहार में एक बार फिर सुशासन के दावों की हवा निकाल दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement