बिहार के नवादा जिले में हवस के भूखे एक दरिंदे ने एक सात साल की मासूम
लड़की के साथ बलात्कार किया. बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर
स्थानीय लोगों ने परिवार वालों के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ लिया और उसकी
जमकर पिटाई की.
जिले में यह घटना कउकोल थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोला बलराजी बाजार इलाके में हुयी. जहां रहने वाली सात वर्षीय लड़की रजनी (काल्पनिक नाम) अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी राजन नाम का एक युवक वहां आया और रजनी को बहला फुसला कर एक सुनसान जगह पर ले गया. और वहां उसके साथ बलात्कार किया.
लड़की की चिल्लाने की आवाज सुन कर आस पास के लोग उसकी तरफ दौड़ पड़े. बच्चे के परिवार वाले भी आ गए. और मौके से आरोपी राजन को पकड़ लिया गया. सबने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
आरोपी युवक राजन को पुलिस हिरासत में ही इलाज के लिए एक अस्पताल ले जाया गया. जबकि पीड़ित रजनी को भी चिकित्सा परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घरवालों ने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है.
-इनपुट भाषा