scorecardresearch
 

हिंदू लड़के से प्यार करने पर मिली 'तुगलकी' सजा, लड़की को 5 घंटे पेड़ से बांधा गया

नीतीश कुमार के राज में बिहार में इन दिनों अप्रिय घटनाओं के सामने आने का सिलसिला जारी है. ऐसे ही एक नए मामले में एक मुस्लिम लड़की को महज इसलिए पहले पीटा गया और फिर 5 घंटे पेड़ से बांधा गया क्योंकि उसने हिंदू लड़के से प्यार किया था.

Advertisement
X
5 घंटे तक पेड़ से बांधी गई मुस्लिम लड़की (फोटो- रोहित)
5 घंटे तक पेड़ से बांधी गई मुस्लिम लड़की (फोटो- रोहित)

Advertisement

बिहार के नवादा जिले में एक मुसलमान लड़की को एक हिंदू लड़के से प्यार करना इतना महंगा पड़ गया कि उसके परिवार वालों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की उसके बाद उसे सजा के तौर पर 5 घंटे तक पेड़ से बांधकर रखा.

घटना नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के जोगिया मारण गांव की है. मोहम्मद फरीद अंसारी की 18 वर्षीय बेटी को एक हिंदू युवक रुपेश कुमार से प्यार हो गया. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे.

इसी बीच 30 सितंबर को लड़की अपने परिवार को बिना बताए अपने प्रेमी के घर चली गई और उसी के साथ रहने लगी. काफी खोजबीन के बाद लड़की के परिवार वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में उन्होंने प्रेमी के गांव पर जाकर लड़की को जबरन वापस लेकर आए.

Advertisement

लड़की के वापस आने के बाद गांव में पंचायत बुलाई गई जिसने लड़की को पेड़ से बांधकर पीटने का तुगलकी फरमान सुना दिया. पंचायत के फरमान के बाद लड़की की मां और भाई ने उसे जबरन एक पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद 5 घंटे तक बेसहारा लड़की पेड़ से बंधी रही और गांव वाले तमाशबीन बनकर देखते रहे.

घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो उसने लड़की के गांव जाकर उसका बयान लिया और परिवार वालों को ऐसी घटना दोबारा नहीं करने की चेतावनी दी. इस मामले में पुलिस लड़की के प्रेमी रुपेश कुमार की भी तलाश कर रही है जो फरार बताया जा रहा है.

इस अमानवीय घटना ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के सुशासन के दावों की हवा निकाल दी है. लड़की के साथ इस बर्बरता से एक बार फिर साबित हुआ है कि लोगों में कानून का खौफ नहीं है.

Advertisement
Advertisement