scorecardresearch
 

आसरा शेल्टर होमः सही वक्त पर मिलता इलाज तो बच जाती दो लड़कियों की जान

पटना के आसरा शेल्टर होम में दो लड़कियों की मौत के बाद ही सारा मामला खुलकर सामने आया. आजतक के हाथ इस मामले की एफआईआर भी लगी है. जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

Advertisement
X
शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल फिलहाल पुलिस हिरासत में है
शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल फिलहाल पुलिस हिरासत में है

Advertisement

पटना के आसरा शेल्टर होम में लड़कियों की मौत के मामले दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी आज तक की टीम के पास है. एफआईआर में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पटना सदर के कार्यपालक दंडाधिकारी नीलू पाल ने इस मामले में शुरूआती जांच के बाद पटना के राजीव नगर थाने में यह एफआईआर दर्ज करवाई थी.

एफआईआर के मुताबिक आसरा शेल्टर होम में ही तड़पकर तड़पकर ही बबली और पूनम नाम की लड़कियों की संदिग्ध मौत हो गई थी. बाद में उन्हें मृत हालत में अस्पताल ले जाया गया था.

मृतक बबली का मेडिकल रिकार्ड जो शेल्टर होम की तरफ से दिखाया गया है वो अधूरा था. शेल्टर होम में मेडिकल के लिए डॉक्टर की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी. दोनों लड़कियों में से एक को लड़की को बुखार था और दूसरी लड़की को लगातार लूज़ मोशन हो रहे थे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक मनीषा दयाल और चिरंतन कुमार पीड़ित लड़कियों को सही समय पर पीएमसीएच अस्पताल लेकर नहीं गए और ईलाज नहीं मिल पाने के कारण दोनों लड़कियों की मौत हो गई.

जांच में पाया गया कि आसरा शेल्टर होम का संचालन बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली राशि से संचालित किया जा रहा था. लेकिन वहां पैसों के खर्च का कोई रिकॉर्ड भी मेंटेन नहीं किया गया. उसमें बड़े पैमाने पर धांधली की गई थी. सरकारी पैसे की बंदरबांट हुई. दोनों लड़कियों के इलाज में लापरवाही बरती गई.

एफआईआर के अनुसार 10 अगस्त को जब 4 लड़कियों ने शेल्टर होम से भागने की कोशिश की तो, पड़ोसी पर छेड़छाड़ का आरोप शेल्टर होम की तरफ से लगाया गया. उसी दिन सीडब्ल्यूसी की टीम शेल्टर होम में जांच के लिए गई थी. तब भी मनीषा दयाल और चिरंतन ने दोनों लड़कियों की चिंताजनक हालत के बारे में सीडब्ल्यूसी की टीम को नहीं बताया. और कुछ देर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत की ख़बर आई थी.

Advertisement
Advertisement