scorecardresearch
 

पटना में 2 लोगों की चाकू से गोदकर हत्या, 1 शख्स घायल

बिहार की राजधानी पटना में दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी. जबकि एक शख्स को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सरेआम इस वारदात से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी. जबकि एक शख्स को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सरेआम इस वारदात से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस वारदात को बदमाशों ने मंगलवार की सुबह पटना जंक्शन और राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन के बीच घात लगाकर अंजाम दिया. पटना के पुलिस अधीक्षक (रेलवे) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मधेपुरा जिला निवासी दो यात्री रूदल यादव (32) और रम्भू यादव (30) सुबह 13050 डाउन अमृतसर-हावडा एक्सप्रेस ट्रेन से पटना जंक्शन उतरे थे.

उन दोनों को सहरसा जाना था. लिहाजा वे इंटरसिटी ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल ही राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे कि इसी दौरान एक पुल के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने अचानक उन्हें घेर लिया. पहले बदमाशों ने रूदल और रम्भू से 22 हजार रूपये लूट लिये और फिर उन पर चाकू से वार कर दिया.

Advertisement

इस हमले में रूदल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रम्भू घायल हो गया. लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने वहीं यार्ड में खड़ी पटना-गया सवारी ट्रेन में एक अज्ञात यात्री से लूटपाट की और विरोध करने पर उसकी भी चाकू मारकर हत्या कर दी.

रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन भी किया गया है.

Advertisement
Advertisement