scorecardresearch
 

पटनाः लड़की पर तेजाब फेंकने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना में एक लड़की पर तेजाब फेंकने वाले सनकी आशिक को पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है. उसके हमले में लड़की समेत दो लोग झुलस गए थे.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी युवक सोनू को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी युवक सोनू को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना में एक लड़की पर तेजाब फेंकने वाले सनकी आशिक को पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है. उसके हमले में लड़की समेत दो लोग झुलस गए थे.

वारदात पटना में सोमवार की शाम हुई. जब जीपीओ गोलंबर के पास सुहाना नामक लड़की अपने मामा के साथ मंदिर से वापस घर जा रही थी. तभी उसके घर के सामने ही सोनू कुमार नामक युवक ने सुहाना पर तेजाब से हमला कर दिया. जिसमें सुहाना और उसके मामा बुरी तरीके से झुलस गए.

घटना के कुछ घंटे बाज ही पुलिस ने आरोपी युवक सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पकड़े जाने के बाद खुलासा हुआ कि 2 महीने पहले फेसबुक पर सोनू और सुहाना की दोस्ती हुई थी. तभी से वे दोनों चैटिंग किया करते थे. इस दौरान सोनू को सुहाना से एकतरफा प्यार हो गया.

Advertisement

सोनू मे मौका देखकर सुहाना से अपने प्यार का इजहार किया मगर लड़की ने मना कर दिया. सुहाना से इनकार सुनने के बाद आरोपी सोनू गुस्से में आ गया. उसने सुहाना को धमकी दी थी कि अगर वह उसकी नहीं होगी तो वह उसे और किसी की भी नहीं होने देगा. आरोपी ने लड़की को तेजाब से जलाने की धमकी भी दी थी.

जिसके चलते सोमवार की शाम सोनू कुमार ने इस वारदात को अंजाम दे डाला. घटना के बाद पीड़िता और उसके मामा को पटना के गर्दनीबाग अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में पीड़िता ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने पटना के कई इलाकों में छापेमारी की और मंगलवार की सुबह सोनू को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लड़का राजधानी में एक कपड़े की दुकान में काम करता है.

Advertisement
Advertisement