बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाने के तहत मंगलवार को एक कराटे टीचर ने 3 साल की नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार किया है. घटना मंगलवार शाम 4:30 बजे की है जब पीड़िता अपने रिश्तेदार के यहां से वापस घर लौट रही थी.
पुलिस ने बताया कि जब यह बच्ची अपने बुआ के यहां से वापस लौट रही थी कि रास्ते में ही मुकेश नाम के कराटे टीचर ने लड़की को अपने घर पर कराटे की मुफ्त ट्रेनिंग देने का लालच दिया.
Bihar: A minor girl student was allegedly raped by her karate teacher at the school last evening in Patna's Digha police station limits. The accused teacher has been arrested. pic.twitter.com/XnHMXCSmW2
— ANI (@ANI) October 10, 2018
मासूम बच्ची मुकेश के इस बात का भरोसा करके उसके साथ उसके घर चली गई जहां पर उस दरिंदे ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. बच्ची के साथ दरिंदगी को अंजाम देने के बाद मुकेश अपने घर से फरार हो गया. इस दौरान बच्ची के गुप्तांगों से काफी खून बह रहा था जिसकी वजह से वह मुकेश के घर पर ही बेहोश पड़ी रही.
इस दौरान बच्ची के परिवार वाले उसे खोजते हुए मुकेश के घर पर पहुंच गए और पाया कि वह बेहोश हालत में वहां पर ही हुई है. स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्ची की साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी.
बच्ची के इलाज के लिए पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और कुछ देर के उपचार के बाद जब उसे होश आया तो उसने पुलिस को मुकेश के बारे में बताया. बच्ची ने पुलिस को बताया कैसे मुकेश ने उसे अपने घर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.
बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने तुरंत इलाके में छापेमारी शुरू की और कुछ ही देर में मुकेश को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित लड़की को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
पीड़िता के परिवार वालों ने मांग की है कि आरोपी कराटे टीचर को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. गौरतलब है कि मुकेश पटना में कई जगहों पर कराटे की ट्रेनिंग देता है. पुलिस फिलहाल उसे गिरफ्तार करने के बाद उससे इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.