बिहार की राजधानी पटना में एक शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवईपुरी में कपड़ा व्यापारी पति ने पहने अपने पत्नी और बच्चों को गोली मारी, फिर खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली. एक बच्चा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक कलह का लगता है.
जिस शख्स ने अपनी बेटी और पत्नी को गोली मारी है उसका नाम निशांत सर्राफ है. दोनों को गोली मारने के बाद खुद भी उसने खुदकुशी कर ली. घटना किदवईपुरी में मकान संख्या 46 की है. पुलिस इस घटना की जांच पारिवारिक कलह से जोड़ कर आगे बढ़ा रही है.
वहीं एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि व्यापारी पहले पत्नी और अपने बच्चे को गोली मारी होगी. इसके बाद उसके आत्महत्या की होगी. व्यापारी ने इस बात का अपने सुसाइड नोट में जिक्र भी किया है. मामले में छानबीन जारी है.
SSP Garima Malik on three members of a family found dead in Kidwaipuri, Patna today: Prima facie, it seems that the man shot his wife & kid from his pistol & then committed suicide. He mentioned this in a suicide note. Investigation underway". #Bihar pic.twitter.com/3vMgpbqNS2
— ANI (@ANI) June 11, 2019
निशांत सर्राफ पटना के बड़े कपड़ा व्यापारी हैं जिनकी दुकान खेतान मार्केट में है. खबरों के मुताबिक निशांत अभी हाल में गर्मी की छुट्टी मनाकर घर लौटे थे. बेडरूम में तीनों का शव देख कर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. घटनास्थल पर जांच के सिलसिले में आईजी, पटना एसएसपी समेत एसपी भी मौजूद हैं.
बिहार की राजधानी पटना की पॉश कालोनी किदवईपुरी में एक व्यापारी ने अपनी पत्नी और बच्ची को गोली मार कर खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में कारोबारी का सबसे छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. निशांत सर्राफ नाम का यह व्यापारी कपडे का कारोबार करता हैं. घटना स्थल से अंग्रेजी में लिखा उनका एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसमे उन्होंने खुद को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया हैं.
व्यापारी के घर में उसके परिवार के अन्य लोग भी रहते है लेकिन घटना की जानकारी मंगलवार को सुबह करीब 9.30 मिली. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर निशांत सर्राफ ने इतना बडा कदम क्यों उठाया. रात के अंधेरे में कमरे के अंदर कैसे उसने अपनी पत्नी अलका सर्राफ, 9 साल की बेटी और 4 साल के बेटे को गोली मारकर खुद को गोली मार ली.
हांलाकि इस घटना में 4 साल का बेटा बच गया और गंभीर हालत में पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक बडे मकान में निशांत सर्राफ अपने पिता और भाईयों के साथ रहता था. लेकिन रात में ये घटना कब घटी इसकी कोई जानकारी किसी को नही हैं.
सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया. अंदर का मंजर काफी भय़ावह था. पति, पत्नी और बच्ची का शव पलंग पर पड़ा था और घायल बेटा जमीन पर गिरा हुआ था. उसकी सांसे अभी चल रही थी. लिहाजा उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पटना के आईजी सुनील कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक मौके पर पहुंच गए. आईजी सुनील कुमार ने बताया कि निशांत ने अपने सर्विस रिवाल्वर से सबको गोली मार कर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट मिला है, लेकिन घटना के पीछे के कारणों का जिक्र उसमें नहीं है. अब पुलिस तहकीकत कर रही है कि आखिर किस वजह से निशांत ने इतनी बडा कदम उठाया.
निशांत का फेसबुक आउंट देखने से पता चलता है कि वो काफी समय से अपडेट नहीं हैं. उनकी पत्नी अलका ने इसी साल 4 जून को यानि एक हफ्ता पहले अपने पूरे परिवार की फोटो डाली है, संभवत ये फोटो विदेश की है. उससे पहले पिछले साल अप्रैल में श्री धोती साडी टेक्सटाइल प्राईवेट लिमिटेड की नई शाखा के उद्घाटन का जिक्र है.
जिसमें बॉलीबुड के सितारे महिमा चौधरी समेत कई सेलिब्रिटी आए थे. निशांत इस धोती साड़ी टेक्सटाइल कम्पनी के निदेशकों में से एक थे. पोस्ट में जिक्र है कि इस मौके पर कम्पनी के निदेशक अमित सर्राफ, मनोज सर्राफ, निशांत सर्राफ और रौनक सर्राफ वहां मौजूद थे. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.