'सुशासन बाबू' के नाम से मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में अपराध का ग्राफ नीचे उतर ही नहीं रहा है. रविवार को नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में सरेआम एक प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रोफेसर अरविंद कुमार रविवार सुबह पांच बजे मार्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी नकाबपोश बाइक सवार हमलावर ने उनको गोलियों से भून दिया और घटनास्थल से फरार हो गए.
#Bihar: PMS college professor shot dead by unidentified assailants in Nalanda, early morning today; Body sent for postmortem, police investigation underway
— ANI (@ANI) October 28, 2018
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक अरविंद कुमार पीएमएस कॉलेज बिहारशरीफ में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे और शहर के जलालपुर महल्ले में रहते थे. सूत्रों के मुताबिक मृतक अरविंद कुमार का रुपये के लेन-देन को लेकर किसी से विवाद चल रहा था. ऐसे में आशंका जताई जा रही हैं कि शायद रुपये के विवाद की वजह से अरविंद कुमार की हत्या की गई है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
इस घटना के बाद से ही तरह-तरह के कयास लगाया जा रहा हैं. वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. नीतीश कुमार के गृह जिले में ये अकेली वारदात नहीं है. नालंदा के दिपनगर और मथुरिया में भी गोलियां चली, जिनमें दो लोग जख्मी हो गए हैं. इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.