scorecardresearch
 

बिहार: तीन नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

बिहार के भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

बिहार के भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने बताया कि बुधवार को भोजपुर और रोहतास जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से छेदी पासवान नाम के एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गुरुवार को नुरपुर गांव में छापेमारी कर दो नक्सलियों को गिफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान सोनधारी यादव और रामबाबू चौधरी के रूप में की गई है. उनकी निशानादेही पर सोन नदी के किनारे जमीन के अंदर छिपा कर रखे गए पांच सिलेंडर बम, दो केन बम, एक पिस्तौल और छह डेटोनेटर बरामद किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement