scorecardresearch
 

बिहारः रिश्वत लेते पकड़ा गया थाने का एएसआई

बिहार में एक पुलिसकर्मी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
गिरफ्तारी के वक्त आरोपी एएसआई के पास 50 हजार रुपये भी बरामद हुए
गिरफ्तारी के वक्त आरोपी एएसआई के पास 50 हजार रुपये भी बरामद हुए

Advertisement

बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने समस्तीपुर जिले में तैनात एक पुलिस के एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

मामला जिले के वारिसनगर थाने का है. जहां तैनात सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) आर.के. सिंह को राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह एक परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत ले रहा था.

ब्यूरो के महानिदेशक रविंद्र कुमार ने बताया कि आर.के. सिंह को परिवादी और रामपुर विशुन गांव निवासी रंजन कुमार से कथित रिश्वत के तौर पर 50 हजार रूपये लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

महानिदेशक ने बताया कि आर.के. सिंह ने रंजन से रिश्वत की यह राशि पिछले वर्ष के वारिसनगर थाना मामले में कथित मदद करने के एवज में ली थी. मामले की जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement