बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने समस्तीपुर जिले में तैनात एक पुलिस के एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
मामला जिले के वारिसनगर थाने का है. जहां तैनात सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) आर.के. सिंह को राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह एक परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत ले रहा था.
ब्यूरो के महानिदेशक रविंद्र कुमार ने बताया कि आर.के. सिंह को परिवादी और रामपुर विशुन गांव निवासी रंजन कुमार से कथित रिश्वत के तौर पर 50 हजार रूपये लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
महानिदेशक ने बताया कि आर.के. सिंह ने रंजन से रिश्वत की यह राशि पिछले वर्ष के वारिसनगर थाना मामले में कथित मदद करने के एवज में ली थी. मामले की जांच की जा रही है.