बिहार में वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह एक कैदी को पेशी के लिए अदालत ले जा रहा था. घायल पुलिसकर्मी को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाल सुधार गृह से एक नाबालिग आरोपी को पेशी के लिए 'जुवेनाइल कोर्ट' लाया जा रहा था, तभी कचहरी मोड़ के निकट सशस्त्र कुछ अपराधियों ने गोलीबारी की और फरार हो गए. इस घटना में हवलदार रामइकबाल रविदास (55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए.
वैशाली के सहायक पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल सकेगा. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
बताते चलें कि पिछले साल मुंगेर जिले के एक रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए थे. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर हुई थी.
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया था कि कांस्टेबल कुमार सौरभ का भागलपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण चल रहा था. उसकी डियूटी सुल्तानगंज में श्रवण मेला के लिए लगी हुई थी. किसी ने सौरभ को कॉल करके बरियारपुर रेलवे स्टेशन बुलाया था. रात करीब नौ बजे कांस्टेबल कुमार सौरभ वहां जा पहुंचा.
वहीं पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर में गोली मार दी. घायल कांस्टेबल को मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. जब उसे पटना ले जाया जा रहा था, तभी देर रात करीब दो बजे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया था.