scorecardresearch
 

बिहारः एक करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

बिहार में शराब की तस्करी रुकने का नहीं ले रही है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रविवार को इलाके से एक करोड़ रुपये कीमत की शराब जब्त की है.

Advertisement
X
एक करोड़ की अवैध शराब जब्त
एक करोड़ की अवैध शराब जब्त

Advertisement

बिहार में शराब की तस्करी रुकने का नहीं ले रही है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रविवार को इलाके से एक करोड़ रुपये कीमत की शराब जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने एक करोड़ रुपये कीमत की शराब बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पुरुषोत्तमपुर गांव के पास से गुजर रहे एक ट्रक की तलाशी ली गई. ट्रक में बाहर की ओर से साइकिल के पार्ट्स रखे हुए थे.

पुलिस ने जब ट्रक के अंदर तलाशी ली तो पुलिस को वहां रखा शराब का जखीरा बरामद हुआ. पुलिस ने साइकिल के पार्ट्स समेत अवैध शराब के जखीरे को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर कुलदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

ट्रक सोनीपत निवासी संजय कुमार का बताया जा रहा है, जिसे शराब माफिया पवन सिंह कांट्रैक्ट पर चलवा रहा था. पूछताछ में ड्राइवर कुलदीप सिंह ने बताया कि वह नोएडा से जलपाईगुड़ी जा रहा था. कुलदीप ने बताया कि शराब माफिया पवन ने ही ट्रक में शराब की पेटियां रखवाई थी.

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने शिवशंकर पथ इलाके के एक घर से लगभग 20 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. पुलिस ने घर के मालिक दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक से पुलिस की पूछताछ जारी है.

मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि रविवार को क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है. शराब के गोरखधंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने कहा कि पुलिस टीम की जांच में शराब से जुड़े कई पुराने माफियाओं का नाम सामने आया है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement