बिहार में नई सरकार बनते ही लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. ताजा मामला बिहार के भोजपुर जिले का है, जहां सत्तारूढ़ पार्टी राजद के एक विधायक ने एक थानेदार को मारने की धमकी दी है.
भोजपुर जिले में राजद नेता सरोज यादव बड़हरा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. आरोप है कि विधायक सरोज यादव ने किसी काम के लिए चरपोखरी थाने के प्रभारी कुंवर प्रसाद गुप्ता को फोन किया. और उन पर किसी काम को करने के दबाव बनाया. थानेदार कुंवर प्रसाद ने उनकी बात नहीं मानी.
इस बात से विधायक सरोज यादव गुस्से में गए है. उन्होंने थानेदार को मोबाइल फोन पर ही थाने पहुंचकर पटक कर मारने की धमकी दे डाली. थानेदार कुंवर प्रसाद ने इस मामले से जिले के एसपी को अवगत कराया.
एसपी नवीन चंद्र झा के आदेश पर थानेदार ने खुद थाने में विधायक के खिलाफ दमकी देने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
वहीं दूसरी तरफ राजद विधायक ने उन पर लगे आरोप का खंडन किया. उन्होंने उल्टा चरपोखरी थाना प्रभारी कुंवर प्रसाद गुप्ता को एक पुराने मामले में दोषी करार दे दिया. विधायक ने भी मामले में पुलिस जांच की मांग की है. फिलहाल, पुलिस के आला अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.