बिहार के दरभंगा जिले में वर्दी को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां विश्वकर्मा पूजा के मौके पर हो रहे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में सुरक्षा देख रहे एक दारोगा ने नशे में जमकर हंगामा किया. लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह सबको वर्दी का रौब दिखाने लगा. आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला दरभंगा जिले के विरौल इलाके का है. यहां एक गांव में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम आयोजित किया गया. दारोगा सतीश कुमार को वहां के शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए कहा गया था. लेकिन सतीश ने खुद शराब पी ली और वहां अश्लील गानों पर डांस करने लगा.
पूजा समिति के लोगों ने जब दारोगा को रोकने की कोशिश की, तो उल्टा वह उनसे भिड़ गया. वहां मौजूद लोगों को अपनी वर्दी का रौब दिखाने लगा. मामला इतना बढ़ गया कि समिति के लोगों ने प्रोग्राम को बंद कर दिया. कुछ लोगों ने सतीश को शांत कराकर एक जगह बैठा दिया. इसके बाद भी वह नशे में धुत्त होकर डांस करता रहा.
एसएसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलते ही दारोगा सतीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने उसे घर से नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ केस दर्ज करके न्यायिक कार्रवाई के साथ ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी.