बिहार में पुलिस के SPO ने एक लड़की की बेरहमी से पिटाई कर दी. उसका गुनाह महज इतना थी कि वह फोन पर बात कर रही थी. मारपीट के दौरान आरोपी ने पीड़िता के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक शब्द भी बोले. सारी घटना एक वीडियो में कैद हो गई. मामला मीडिया में आने पर आरोपी को निलंबित कर दिया गया है.
घटना नालंदा जिले के परवलपुर इलाके की है. आरोपी एसपीओ धनंजय पुलिस पोस्ट पर कार्यरत था. घटना के समय एक लड़की वहां किसी से फोन पर बात कर रही थी. पास में खड़े धनंजय को इस बात पर न जाने क्यों इतना गुस्सा आया कि उसने फोन छीनकर लड़की को सरेआम पीटना शुरू कर दिया. लड़की उससे रहम की गुहार लगाई.
आरोपी पीड़िता की सभी बातें अनसुनी कर उसके बाल पकड़कर अश्लील शब्द कहता रहा. शोरगुल सुनकर गांव वाले लोग जमा हो गए लेकिन धनंजय को रोकने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया. रोड पर चल रहे राहगीरों ने भी उस समय गाड़ी रोकी लेकिन आरोपी सबको चुप-चाप आगे जाने की धमकी देता रहा. उसी दौरान किसी ने आरोपी की घटिया हरकत की विडियो बना ली.
वीडियो के मीडिया में आने के बाद एसपी सुधीर कुमार ने धनंजय को SPO पद से हटा दिया. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. बताते चलें कि बिहार सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों में चौकसी बरतने और पुलिस सहयोग करने के लिए एसपीओ की बहाली की थी. लेकिन कुछ लोग इसके नाम पर गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं.