scorecardresearch
 

पूर्णिया बाल सुधार गृह मामला: दो लोगों की हत्या में JDU नेता का बेटा शामिल

बता दें कि अमरेंद्र कुशवाहा जनता दल यू के पूर्णिया जिला के महासचिव हैं.

Advertisement
X
शुभम कुशवाहा
शुभम कुशवाहा

Advertisement

पूर्णिया के बाल सुधार गृह में दो की हत्या और पांच बाल कैदियों को फरार कराने वाला मुख्य आरोपी शुभम कुशवाहा जनता दल यू के नेता अमरेंद्र कुशवाहा का बेटा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. अमरेंद्र कुशवाहा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

अमरेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'मैंने अपने बेटे को सुधारने का बहुत प्रयास किया. लेकिन वो नहीं सुधरा तो मैं सक्रिय राजनीति से सन्यास ले रहा हूं. अमरेंद्र ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.'

क्या है पूरा मामला?

बुधवार शाम 2 बाइक पर सवार 4 अपराधी आए और अंदर बंद बाल कैदी से बात करने लगे. फिर सभी साथ होकर अंदर सरोज नाम के बाल कैदी को ढूंढ़ने लगे. इस पर सभी को हाउस फादर बिजेंद्र कुमार ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें गोली मार दी. फिर सभी अंदर कमरे में पहुंच सरोज नाम के बाल कैदी को 2 गोली मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisement

वहीं अस्पताल जाते समय हाउस फादर ने भी दम तोड़ दिया. मृत बाल कैदी सरोज कुमार मधेपुरा का रहने वाला था. हाउस फादर स्थानीय गढ़बनेली का निवासी थे. गोली की आवाज सुनकर सारे बाल कैदी अपने-अपने बेड के अंदर छुप गए. गोली की आवाज सुनकर सुरक्षा में तैनात गार्ड ने गेट को बंद कर दिया. इसपर गोली चलाने वाले बाल कैदी ने फ़िल्मी स्टायल में सर पर पिस्टल रख गेट को खुलवाया और भाग खड़े हुए.

भागते वक़्त अपराधी 5 बाल कैदियों को भी साथ लेकर भाग गए. जिसमें ततमा टोली लाइन बस्ती का शुभम कुशवाहा, मरंगा थाना क्षेत्र के ही कल्लु, ब्रजेश कुमार एवं मधेपुरा जिले के राजा कुमार एवं विकास कुमार शामिल हैं. घटना के बाद डीएम प्रदीप कुमार और एसपी विशाल कुमार सदर अस्पताल जाकर घटना की जानकारी ली. एसपी विशाल शर्मा ने घटना के बाद शहर की नाकेबंदी कर दी. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आखिर बाल गृह के अंदर पिस्तौल कैसे पहुंची.

शराब पीने का आदी है शुभम

घटना का मुख्य माटर माइंड शुभम कुशवाहा शराब पीने का आदी है. बालगृह कर्मियों की मदद से उसे शराब मिल जाती थी लेकिन बाद में थोड़ी सख्ती होने पर वो कफ सिरप पीने लगा. इसकी शिकायत एक बाल कैदी सरोज ने हाउस फादर बिजेन्द्र कुमार से कर दी. हाउस फादर ने उससे बहुत डांटा इसी का बदला लेने के लिए शुभम ने अपने चार बाहरी दोस्तों को बुलाया और बाल गृह के अंदर ये तांडव मचाया. पुलिस शुभम और उसके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं.

Advertisement

पिता ने लिखा था बेटे के पक्ष में पोस्ट

शुभम कुशवाहा अमरेंद्र कुशवाहा का बेटा है. वो मारपीट के आरोप में कुछ महीने पहले सुधार गृह में बंद था. तब अमरेंद्र कुशवाहा ने अपने बेटे का पक्ष लेते हुए एक पोस्ट किया और लिखा था, 'आपकी नजर में मेरा बेटा गलत हो सकता है लेकिन हमारे समाज के नजर में वो जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने वाला नेक बंदा है. जो किसी की मर्यादा के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार रहता है. जेल से निकलने के बाद मैं उसे आर्मी में भर्ती कराऊंगा.' लेकिन अब अमरेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'मैंने उसे सुधारने का बहुत प्रयास किया. लेकिन मैं नाकाम रहा.'

Advertisement
Advertisement