scorecardresearch
 

BSSC पेपर लीक: CM ने दिए जांच के आदेश, छात्रों ने की आयोग के सचिव की पिटाई

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. सोमवार को छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. आईसा और एबीवीपी के छात्रों ने आयोग के दफ्तर में जमकर हंगामा किया. दफ्तर पर धावा बोल कर गेट तोड़ने की कोशिश की गई. उसी समय वहां से गुजर रहे आयोग के सचिव परमेश्वर राम और उनके पीए की जमकर पिटाई कर दी. सचिव ने आरोपी छात्रों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
X
आयोग के सचिव परमेश्वर राम की पिटाई
आयोग के सचिव परमेश्वर राम की पिटाई

Advertisement

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. सोमवार को छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. आईसा और एबीवीपी के छात्रों ने आयोग के दफ्तर में जमकर हंगामा किया.

दफ्तर पर धावा बोल कर गेट तोड़ने की कोशिश की गई. उसी समय वहां से गुजर रहे आयोग के सचिव परमेश्वर राम और उनके पीए की जमकर पिटाई कर दी. सचिव ने आरोपी छात्रों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में सचिव और उनके पीए को गंभीर चोट आई हैं. बताया जा रहा है कि पीए का सिर फूट गया है. उन दोनों को अस्पताल ले जाया गया. वहीं, इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस मामले की हर पहलू की जांच की जाएगी. मंगलवार को एसआईटी की टीम इस मामले की जांच शुरू करने जा रही है, जिसका नेतृत्व पटना के एसएसपी मनु महाराज कर रहे हैं. कई संगठन भी छात्रों के समर्थन में आ गए है.

बताते चलें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की दूसरे चरण की परीक्षा के पहले ही प्रश्नपत्र व्हाट्सऐप पर वायरल हो गए. इसे लेकर पुलिस विभाग और कर्मचारी चयन आयोग में हड़कंप मचा रहा. जिलाधिकारी और कर्मचारी आयोग की सारी दलीलों को धता बता परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर पंजिका कई हजार रुपये में बिकते रहे.

पटना के 72 केंद्रों के अलावा बिहार के 742 केंद्रों पर बीएसएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी. कुछ प्रमुख राजनीतिक दल इसे लेकर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement