बिहार के समस्तीपुर से दिनदहाड़े बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुंडिया रुपौली गांव से सोमवार दोपहर बाइक सवार चार बदमाश 5 साल के एक बच्चे का अपहरण कर फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में जमकर बवाल मचा.
दरअसल, अपहरण की सूचना के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने पर स्थानीय लोगों ने एनएच-28 जाम कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोग बच्चे की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. थोड़ी देर बाद मुसरीघरारी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. भीड़ को उग्र होता देख पुलिस द्वारा 5 राउंड हवाई फायरिंग की भी बात सामने आई है. हालांकि 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोग मान गए, फिर जाकर स्थिति सामान्य हुई.
सोमवार दोपहर हुंडिया रुपौली गांव निवासी रणधीर पासवान का पुत्र रंजन कुमार (5) बच्चों के साथ खेल रहा था. इस बीच दो बाइक पर चार लोग आए और बच्चे को उठाकर मुसरीघरारी की ओर फरार हो गए. यह घटना देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो गांव के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन त्वरित कार्रवाई ना होने पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि पुलिस अगर निजी अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अपराधियों का सुराग मिल सकता है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुट गई है. लगातार दबिश दी जा रही है . शुरुआती जांच में फिरौती की बात सामने नहीं आई है. हां, पथराव हुआ है पुलिस के तरफ से फायरिंग की सूचना नहीं है.