बिहार के नालंदा और नवादा जिलों में दीपावली के अवसर पर जुआ खेलने के दौरान अलग अलग घटनाओं में बीती रात तीन लोगों की जान चली गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
दीवाली के मौके पर नालंदा जिले के सिलाव बाजार में बीती रात कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. इसी बीच उन लोगों में पैसे को लेकर कहासुनी हो गई. तभी वहां मौजूद लोगों ने एक दूसरे पर बंदूक से गोली चलाना शुरु कर दिया. गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया.
पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मृतकों के नाम विवेक सिंह और लवली सिंह हैं. इस हादसे में घायल आनंद सिंह को बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर किया गया है.
डीएसपी संजय ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों में से एक की जेब से दो कारतूस बरामद किये गये हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला सदर अस्पताल भेजा गया है. उनके मुताबिक इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.
उधर, नवादा जिले के सिरदला थाना अन्तर्गत लौंद बाजार गांव में दीवाली के मौके पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. वहां पुलिस ने छापा मारा तो अवैध वसूली को लेकर जुआरियों और पुलिस दल के बीच गोली चल गई.
रजौली पुलिस उपाधीक्षक भूपेन्द्र यादव ने बताया कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. मृतक का नाम राकेश कुमार है. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
डीएसपी भूपेन्द्र ने बताया कि ग्रामीणों ने झड़प के दौरान पुलिस पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है, जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है.
इनपुट- भाषा