scorecardresearch
 

बिहार में एक और RTI कार्यकर्ता की हत्या, अब तक 13 की जान गई

बिहार के वैशाली में एक आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है. बिहार में लगातार आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले सामने आ रहे हैं.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

बिहार के वैशाली में एक आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है. बिहार में लगातार आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले सामने आ रहे हैं.

हत्या की यह वारदात वैशाली जिले के गरौल इलाके की है. जहां अज्ञात हमलावरों ने बिहार के आरटीआई कार्यकर्ता जयंत कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बताया जा रहा है कि मृतक जयंत ने कई अधिकारियों के खिलाफ सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी.

बताते चलें कि बिहार में आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके चलते RTI कार्यकर्ता की हत्या का यह 13वां मामला है. पुलिस मामले की छानबीन का दावा कर रही है.

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement