बिहार के दरभंगा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक युवक बुधवार रात अपने परिवार को छोड़ अचानक गायब हो गया. इसके बाद अपने मोबाइल से अपने साले को मैसेज भेज कर अपनी सुसाइड करने की खबर दी. साथ ही उसने अपनी लाश को मधुबनी के जयनगर से ले आने को भी कहा. इसके साथ ही ट्रेन में ली खुद की एक सेल्फी भी भेजी. मैसेज पढ़कर अब पूरा परिवार सदमे में है. पत्नी और बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है.
नहीं मिली कोई खबर
मामले की खबर मिलने पर दरभंगा पुलिस के डीएसपी खुद मौके पर पहुंचकर सभी बिन्दुओं की जांच कर रहे हैं. वहीं 18 घंटे के बाद भी न तो लापता युवक मिला, न ही उसका शव. हालांकि पुलिस ने लापता युवक की मोटरसाइकिल दरभंगा के जेपी चौक से लावारिस हालत में बरामद कर ली है.
पूरा मामला दरभंगा के सदर थाना अंतर्गत छपकी गांव का है. निबंधन कार्यालय में मुंशी का काम करनेवाला राजेश कुमार यादव अपने घर से सब्जी लाने निकला था. देर रात उसका जो मैसेज मोबाइल पर आया, उसे पढ़कर परिवारवालों के होश उड़ गए. मैसेज में सेल्फी भेजकर सुसाइड की बात कही गई थी. परिवारवालों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. दरभंगा पुलिस के डीएसपी दिलनवाज़ अहमद भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. हालांकि अबतक राजेश का कोई सुराग नहीं लग सका है.
परिवारवालों के अनुसार राजेश का किसी से कोई विवाद नहीं है. लापता राजेश ने अपनी पत्नी मीणा देवी को रात लगभग दो बजे फोन कर जरूरी बात करने की बात कही थी. हालांकि घर लौटने से इनकार करते हुए फोन ऑफ कर लिया था. उसके बाद उससे कोइ संपर्क नहीं हो पा रहा है.
दूसरी तरफ खुद लापता राजेश का साला कृष्ण कुमार ने मीडिया को बताया की राजेश के गायब होने से पहले दोनों ने खुद एक साथ बैठ कर खाना पीना खाया. उसके बाद राजेश कुछ देर के लिए अपने ससुराल भी गया था. पुलिस राजेश का पता लगाने में जुटी हुई है.