scorecardresearch
 

कथित अश्लील वीडियो वायरल होने पर MLA ने दिया धरना, 3 गिरफ्तार

बीजेपी की महिला विधायक का आरोप है कि विपक्षी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए अश्लील वीडियो वायरल किया है. जिसमें दिखने वाली महिला का चेहरा उनसे मिलता जुलता है.

Advertisement
X
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- संजीव शर्मा)
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- संजीव शर्मा)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक अश्लील वीडियो वायरल होने पर हंगामा खड़ा हो गया. इस वीडियो को बीजेपी विधायक कमलेश सैनी की बताकर वायरल किया जा रहा है. क्योंकि वीडियो में दिख रही महिला का चेहरा बीजेपी विधायक से मिलता-जुलता है. इसी बात से नाराज होकर मंगलवार को महिला विधायक ने एसएसपी ऑफिस पर धरना दिया.

दरअसल, बिजनौर की चांदपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कमलेश सैनी से मिलती-जुलती शक्ल वाली एक महिला का अश्लील वीडियो जिले में वायरल हो रहा है. इसे बीजेपी विधायक का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा है. इस बात से खफा होकर भाजपा विधायक एसएसपी ऑफिस पहुंची और धरने पर बैठ गई.

महिला विधायक का आरोप है कि विपक्षी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए यह वीडियो वायरल किया है. जिसमें दिखने वाली महिला का चेहरा उनसे मिलता जुलता है. सत्तारुढ़ पार्टी की विधायक के धरने पर बैठने के ख़बर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Advertisement

आनन-फानन में पुलिस ने एक व्हॉट्सएप ग्रुप एडमिन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. भाजपा विधायक कमलेश सैनी का कहना है कि अश्लील वीडियो पर उनका नाम लिखकर वायरल किया जा रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत चांदपुर के सीओ से भी की थी. लेकिन किसी ने भी वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाई नहीं की. इसलिए उन्हें मजबूरी में धरने पर बैठना पड़ा.

कमलेश सैनी ने मांग करते हुए कहा कि वीडियो वायरल करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश करने वालों का पता लगाया जाए. एक महिला की गरिमा को भंग करने वाले इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. बीजेपी एमएलए ने कहा कि वीडियो में दिखने वाली महिला का भी पता लगाया जाए कि वह कौन है.

उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की तो वे अपने हाथ से ऐसे लोगों को सबक सिखाएंगी. कार्यवाहक एसपी दिनेश सिंह का कहना है की जानकारी मिलते ही उन्होंने कथित अश्लील वीडियो वायरल करने वाले ग्रुप एडमिन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो की जांच की जा रही है.

एसपी ने कहा कि अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह वीडियो फेक है या इसको फर्जी तरीके से बनाया गया है. जैसा विधायक जी ने बताया है कि अगर उनकी शिकायत के बाद भी चांदपुर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है, तो उनके खिलाफ भी जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

विधायक के धरना देने पर चांदपुर के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. बीजेपी विधायक ने 3 घंटे बाद धरना समाप्त कर दिया था. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement