scorecardresearch
 

अपहरण के बाद लड़की को बिजनौर में बेचा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पश्चिम बंगाल से अपहरण कर लाई गई एक नाबालिग लड़की को बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में बिजनौर से ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
लड़की के घरवालों को सूचना दे दी गई है
लड़की के घरवालों को सूचना दे दी गई है

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पश्चिम बंगाल से अपहरण कर लाई गई एक नाबालिग लड़की को बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में बिजनौर से ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बिजनौर पुलिस को खबर मिली थी कि एक नाबालिग लड़की को अहपरण करके जिले के स्योहारा कस्बे में बेच दिया गया है. पुलिस ने जाल फेलाकर 16 वर्षीय लडकी को बरामद कर लिया. उसे बेचने के आरोप दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय असीबा सोरेन का उस वक्त अपहरण कर लिया गया था जब वह पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में अपने स्कूल जा रही थी. बाद इस लड़की को बिजनौर में लाकर बेच दिया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने स्योहारा उसे सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस ने असीबा का चिकित्सीय परीक्षण करा दिया है. लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है. असीबा के परिजनो के आने के बाद पुलिस बाकी जानकारी भी उपलब्ध करायेगी.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement