scorecardresearch
 

UP: 70 साल की सास काे पीटने वाली बहू गिरफ्तार, वीडियो वायरल

बहू ने पहले अपनी 70 साल की सास पर लात-घूंसे बरसाए और कई बार सिर पर पत्थर से भी वार किए. इससे भी जब वह शांत नहीं हुई तो उसने सास के गले में कपड़ा बांधकर उनका गला घोंटने की कोश‍िश की.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बहू ने अपनी सास की पहले जमकर पिटाई की और फिर उनकी जान लेने की भी कोश‍िश की. बहू की दरिंदगी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो से उसकी पोल खुल गई.

सास की जान लेने की कोश‍िश
इस वीडियो में बहू ने पहले अपनी 70 साल की सास पर लात-घूंसे बरसाए और कई बार सिर पर पत्थर से भी वार किए. इससे भी जब वह शांत नहीं हुई तो उसने सास के गले में कपड़ा बांधकर उनका गला घोंटने की कोश‍िश की.

पति से पुराना झगड़ा
मामला 4 जनवरी का है जब यह महिला बाजार जाने के लिए घर से निकली और पुलिस थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने भी महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसे घर भेज दिया. घर लौटने पर महिला ने अपनी सास पर भड़ास निकाली और उनकी पिटाई की.

Advertisement

सास को करंट देने की भी कोश‍िश
बहू की दर‍िंदगी का यह वीडियो कुंदन श्रीवास्तव नाम के शख्स ने फेसबुक पर अपलोड कर दिया और इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. कुंदन का दावा है कि बहू ने अपनी सास को पानी गर्म करने वाली रॉड से करंट देने की भी कोश‍िश की थी. उन्होंने कहा कि यह महिला पहले भी कई बार अपनी सास को जान से मारने की कोशिश कर चुकी है.

पुलिस ने बहू को गिरफ्तार किया
महिला का पति अपनी पत्नी की हरकतों से वाकिफ था इसलिए उन्होंने घर में सीसीटीवी कैमरा लगाया हुआ था. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि महिला के ख‍िलाफ धारा आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया जा चुका है और मामले की जांच की जा रही है.

बहू ने वीडियो को बताया फर्जी
बहू वीडियो को ही फर्जी बता दिया है. आरोपी महिला ने कहा कि उन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद करने के लिए फर्जी वीडियो बनाया है.

Advertisement
Advertisement