उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बहू ने अपनी सास की पहले जमकर पिटाई की और फिर उनकी जान लेने की भी कोशिश की. बहू की दरिंदगी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो से उसकी पोल खुल गई.
सास की जान लेने की कोशिश
इस वीडियो में बहू ने पहले अपनी 70 साल की सास पर लात-घूंसे बरसाए और कई बार सिर पर पत्थर से भी वार किए. इससे भी जब वह
शांत नहीं हुई तो उसने सास के गले में कपड़ा बांधकर उनका गला घोंटने की कोशिश की.
पति से पुराना झगड़ा
मामला 4 जनवरी का है जब यह महिला बाजार जाने के लिए घर से निकली और पुलिस थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने भी
महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसे घर भेज दिया. घर लौटने पर महिला ने अपनी सास पर भड़ास निकाली और उनकी
पिटाई की.
सास को करंट देने की भी कोशिश
बहू की दरिंदगी का यह वीडियो कुंदन श्रीवास्तव नाम के शख्स ने फेसबुक पर अपलोड कर दिया और इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. कुंदन का दावा है कि बहू
ने अपनी सास को पानी गर्म करने वाली रॉड से करंट देने की भी कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि यह महिला पहले भी कई बार अपनी सास को जान से मारने की
कोशिश कर चुकी है.
पुलिस ने बहू को गिरफ्तार किया
महिला का पति अपनी पत्नी की हरकतों से वाकिफ था इसलिए उन्होंने घर में सीसीटीवी कैमरा लगाया हुआ था. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि महिला के खिलाफ धारा आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया जा चुका है और मामले की जांच की जा रही है.
बहू ने वीडियो को बताया फर्जी
बहू वीडियो को ही फर्जी बता दिया है. आरोपी महिला ने कहा कि उन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद करने के लिए फर्जी वीडियो बनाया है.
They've made a fake video clip to ruin my life-Woman who has been arrested for beating up Mother-in law in Bijnor pic.twitter.com/MLCygmboFi
— ANI (@ANI_news) January 12, 2016