राजस्थान के बीकानेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास खाजूवाला इलाके से बीएसएफ ने संदिग्ध हालात में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया संदिग्ध सीआरपीएफ का पूर्व जवान है. वह सीमा पर संदिग्ध हालत में घूम रहा था. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ में जुटी हैं.
बीकानेर में भारत-पाक सीमा पर खाजूवाला इलाके में बीएसएफ की टुकड़ी गश्त कर रही थी. सुबह के वक्त जवानों ने देखा कि सीमा पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. इसी के चलते बीएसएफ ने उस सदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान मुमताज़ हुसैन के रूप में हुई.
पूछताछ में बीएसएफ को पता चला कि वह सीआरपीएफ का पूर्व जवान है और वह कश्मीर के पुंछ इलाके का रहने वाला है. बीएसएफ ने अपनी पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को इस बारे में सूचित कर दिया.
सुरक्षा में सेंध लगाने के शक में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब मुमताज़ हुसैन से पूछताछ कर रही हैं. माना जा रहा है कि सीआरपीएफ के इस पूर्व जवान से महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लग सकती हैं.