राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाल एयर फोर्स स्टेशन से कुछ ही दूरी पर बुधवार की सुबह एक मोर्टार बम के खोल मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मोर्टार के खोल को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है.
नाल पुलिस थाने के एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल नाके के पास बक्से में बम पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस स्थानीय वायुसेना के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. वहां 81 एममए मोर्टार और विस्फोटक लिखा बक्सा मिला. जिसे देखने के बाद पुलिस और वायुसेना के अधिकारियों ने वाहनों की आवाजाही बंद करवा दी और ‘बम’ को अपने कब्जे में लिया और इसे निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
टीम ने आकर जांच की तो पता चला कि ये मोर्टार बम के खाली खोल (कवर) हैं. इस मामले की जांच अब वायुसेना और पुलिस अपने स्तर पर कर रही है. इस घटना से आस-पास अफरा तफरा का माहौल बन गया था. लेकिन सच सामने आने पर लोगों ने राहत की सांस की ली.
बताते चलें कि करीब 2 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में ऐसी ही एक घटना से उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब एक सड़क पर एक हैंड ग्रेनेड मिला था. सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर जा पहुंचा और ग्रेनेड को कब्जे में लेकर उसको जांच के लिए भेज दिया था. मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय शंकर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मामला दन्नाहार थाना क्षेत्र का हैं.