गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर 80 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इन मुकदमों में बाइक चोरी से लेकर चेन स्नेचिंग तक के आरोप हैं. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले इस शख्स की पुलिस को लंबे वक्त से तलाश थी.
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक हरियाणा के मेवात में रहने वाला बाइक चोर कुंडू उर्फ आजाद बाइक चोरी में इतना शातिर है कि किसी भी बाइक के लॉक को 10 सेकेंड में तोड़कर फरार हो जाता है. बीते 6 साल से पुलिस को इस बाइक चोर की तलाश थी. पुलिस ने खुफिया इनपुट मिलने पर गुरुग्राम के सोहना स्थित अंबेडकर चौक पर बदमाश को धर दबोचा.
दिल्ली और दिल्ली के नजदीकी राज्यों में बाइक चोरी के लिए कुख्यात इस अपराधी ने गाड़ी मालिकों को डरा कर रखा. इस चोर के बारे में पुलिस का कहना है कि जैसे ही किसी भी गाड़ी पर इसकी नजर पड़ती, उसे चुराने में कुंडू को जरा भी वक्त नहीं लगता. गाड़ी मालिक के हटते ही लॉक तोड़कर बाइक चोर फरार हो जाता था. पुलिस इस शातिर बदमाश से जुड़े हुए अन्य साथियों की भी तलाशी की कोशिश कर रही है.
40 वर्षीय कुंडू पिछले एक दशक के चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहा है. पांचवीं पास कुंडू उर्फ आजाद शुरुआती दौर में कुख्यात अम्मू गैंग का सक्रिय सदस्य था. 2009 में कुंडू गिरफ्तार हुआ था और 4 साल तक जेल सुधार गृह में रहा. इस दौरान भी वह नहीं सुधर सका.
2013 में जब कुंडू जेल से छूटा तो लगातार एक के बाद एक 80 वारदातों को अंजाम दे दिया. पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने अकेले गुरुग्राम में ही 60 से ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी के पास से 60 से ज्यादा मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.
पुलिस हिरासत के दौरान इस जब इस शातिर चोर ने अपने वारदातों के बारे में बताना शुरू किया तो पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस के मुताबिक इस चोर ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली, पलवल, रेवाड़ी, भिवाड़ी, मथुरा और झज्जर में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. इन जगहों पर इस शातिर अपराधी ने बाइक चोरी, घरों और दुकानों में चोरी, छीनाझपटी व लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है.