उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मोटरसाइकिल चुराने के एक आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.
यह घटना अमरोहा के गजरौला कस्बे की है. जहां को बुधवार की शाम सलारपुर गांव निवासी सुनील एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए खाद गूजर रोड स्थित पारस बैंक्वेट में गया था. यहां से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई.
सुनील ने बैंक्वेट हाल और आस-पास सभी जगह बाइक की तलाश की मगर उसे अपनी बाइक नहीं मिली. जब बैंक्वेट हाल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो उसमें दो युवक बाइक ले जाते हुए दिखाई दिए.
सुनील ने फुटेज के आधार पर थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. शुक्रवार की दोपहर सुनील ने एक बाइक चोर को लोगों की मदद से पकड़ लिया. वह उसे पकड़ कर मझोला गांव ले गया. जहां लोगों ने आरोपी को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.