हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक टोल बैरियर पर हरियाणा पुलिस की गुंड़ागर्दी का मामला सामने आया है. जहां टोल की पर्ची के विवाद में गुडगांव के पुलिसकर्मियों ने सर्विस रिवाल्वर से टोलकर्मी को गोली मार दी. इस हमले में टोल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी पुलिसवाले घटना के बाद भाग निकले लेकिन आगे स्थानीय लोगों ने चार आरोपियों को धरदबोचा.
मामला बिलासपुर के चंडीगढ़-मनाली गरामोड़ा टोल टैक्स बैरियर का है. जहां राष्ट्रीय राजमार्ग से आ रहे हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच के 6 पुलिसवालों ने पर्ची के विवाद को लेकर टोलकर्मी पर गोली चला दी. गोली लगने से टोलकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया. उसे गोली मारकर पुलिसकर्मी वहां से फरार हो गए. लेकिन थोड़ी ही दूरी पर स्थानीय लोगों ने घेरा डालकर उन्हें पकड़ लिया.
6 में से 4 पुलिसकर्मी भीड़ के हत्थे चढ़ गए जबकि दो आरोपी पुलिसकर्मी भागने में कामयाब हो गए. घायल टोलकर्मी को नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही हिमाचल पुलिस मौके पर पहुंच गई और पकड़े गए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली.
बिलासपुर पुलिस के डीएसपी बलदेव दत्त ने बताया कि ये 6 पुलिसकर्मी गुडगांव पुलिस की क्राइम ब्रांच के हैं. जो वहां से कुल्लू जाने के लिए निकले थे. टोल टैक्स बैरियर पर पर्ची को लेकर विवाद हुआ और इन लोगों ने सर्विस रिवाल्वर से गोली चला दी. जिसमें एक टोलकर्मी घायल हुआ है.
डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गुडगांव पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है. फरार हुए दोनों आरोपी पुलिस वालों की तलाश भी की जा रही है. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.