scorecardresearch
 

सरकारी स्कूल के प्राचार्य समेत 4 के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला सफाई कर्मचारी के साथ छेड़खानी और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य समेत 4 लोगों के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया गया है. मामले की शिकायत अदालत के निर्देश पर दर्ज की गई है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला सफाई कर्मचारी के साथ छेड़खानी और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य समेत 4 लोगों के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया गया है. मामले की शिकायत अदालत के निर्देश पर दर्ज की गई है.

यह घटना बिलासपुर के कोनी ग्राम की है. जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक महिला सफाईकर्मी के तौर पर काम करती है. महिला का आरोप है कि उसने जब कार्यालय में जाकर अपना वेतन मांगा तो प्राचार्य, महिला क्लर्क और चपरासी समेत 4 लोगों ने उसके साथ छेड़खाड़ की.

यही नहीं उन चारों पर महिला का इल्जाम है कि उन्होंने महिला की पिटाई भी की. पीड़िता का आरोप है कि उसे 12 माह से वेतन नहीं मिला है. लेकिन स्टाफ उसके फर्जी हस्ताक्षर कर वेतन आहरण करता रहा है. वेतन मांगने पर कहा गया कि नौकरी दी है, तो कुछ खर्च भी करना पड़ेगा.

Advertisement

आरोप है कि मुंह खोलने पर उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती थी. पीड़िता ने इस संबंध में अदालत के सामने कई साक्ष्य भी पेश किए हैं. पीड़िता के मुताबिक उसके साथ हुई बदसलूकी और मारपीट की जानकारी उसने कोनी के सरपंच को दी थी और वे रिपोर्ट दर्ज कराने कोनी थाने गए थे.

लेकिन पुलिस ने महिला की FIR दर्ज नहीं की. आखिरकर 21 अक्टूबर को महिला सफाई कर्मचारी ने कोर्ट में परिवाद दाखिल कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. जिस पर कोर्ट ने कोनी थाने को महिला की FIR दर्ज करने का आदेश दिया.

पुलिस ने आरोपी प्राचार्य शत्रुघ्न कश्यप, क्लर्क गीता पंचाल, चपरासी भुवनेश्वर शर्मा और छेदन लाल बरगाह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने के बाद से ही चारों आरोपियों ने चुप्पी साध रखी है. वे मीडिया से भी बातचीत करने से कतरा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement