scorecardresearch
 

शादी के लिए दबाव बनाती थी प्रेमिका, जन्मदिन पर प्रेमी ने किया कत्ल

पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता लगा कि सबसे आखिर में पीड़ित लड़की ने अपने प्रेमी नौशाद को फोन किया था. उसके बाद से ही उसका फोन बंद हो गया. शक के आधार पर पुलिस नौशाद को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी.

Advertisement
X
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

Advertisement

  • शास्त्री नगर से 26 सितम्बर की शाम से लापता थी लड़की
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ में खुलासा

करावल नगर से एक सनसनी वारदात सामने आई है जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की उसके जन्मदिन पर हत्या कर दी. पूछताछ में आरोपी ने बताया की प्रेमिका उस पर शादी का दबाव बना रही थी जिसके बाद उसने जन्मदिन पर उसे घायल कर दिया. आरोपी ने घायल लड़की को मरा हुआ समझ कर बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया.

29 सितम्बर की सुबह किसी ने पीसीआर को फोन करके बताया कि करावल नगर के गंदे नाले में एक बोरे के अंदर से बड़ी तेज बदबू आ रही है. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और जैसे ही बोरे को खोला गया तो उसमें से एक 24 साल की लड़की लाश बरामद हुई. पुलिस तुरंत लड़की की पहचान की कोशिश में जुट गई. तभी पुलिस को पता लगा कि शास्त्री नगर इलाके से 26 सितम्बर की शाम से एक लड़की लापता है. पुलिस ने जब जांच की तो पता लगा कि यही लड़की लापता थी.

Advertisement

आखिरी बार किया था प्रेमी को फोन

इसके बाद पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता लगा कि सबसे आखिर में पीड़ित लड़की ने अपने प्रेमी नौशाद को फोन किया था. उसके बाद से ही उसका फोन बंद हो गया. शक के आधार पर पुलिस नौशाद को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी.

पूछताछ के दौरान ही नौशाद कत्ल की वारदात को अंजाम देने की बात मान ली. जानकारी में पता चला कि नौशाद का अपना कोचिंग सेंटर है. पीड़ित लड़की उसी कोचिंग में 8वीं क्लास से पढ़ने आ रही थी, वहीं पर दोनों के बीच प्यार हो गया. मृतक लड़की भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उसी कोचिंग में पढ़ाने लगी. काफी समय बीत जाने के बाद लड़की ने नौशाद से शादी के लिए कहा तो नौशाद किसी न किसी बहाने टालने लगा.

ऐसे रची कत्ल की साजिश

इसके बाद जब लड़की ने ज्यादा दबाव बनाया तो नौशाद ने उसके कत्ल की साजिश रच डाली और जन्मदिन पर कत्ल की तारीख तय की.  27 फरवरी को पीड़ित लड़की का जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए वो 26 की देर शाम ही नौशाद के घर पहुंच गई. जन्मदिन से पहले उसे अपनी शादी की बात तय करनी थी, लेकिन रात के वक्त नौशाद ने किसी भारी चीज से लड़की के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया.

Advertisement

घायल लड़की को बोरे में भरकर नाले में फेंका

आरोपी ने घायल लड़की को बोरे में भर दिया और अपने जीजा की मदद से उसे करावल नगर के गंदे नाले में फेंक दिया. दरअसल नौशाद को लगा था कि लड़की की मौत हो चुकी है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि मौत डूबने से हुई थी. पुलिस को फिलहाल फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि कत्ल से पहले लड़की के साथ रेप की वारदात को तो अंजाम तो नहीं दिया गया था.

Advertisement
Advertisement