scorecardresearch
 

दिल्ली: बीजेपी कार्यकर्ता आशाराम की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस

देश की राजधानी दिल्ली भले ही हाई अलर्ट पर हो मगर इसके बावजूद यहां बदमाशों के हौंसले बुलंद है. ताज़ा मामला अमन विहार थाना इलाके का है, जहां बीती रात बीजेपी के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली भले ही हाई अलर्ट पर हो मगर इसके बावजूद यहां बदमाशों के हौंसले बुलंद है. ताज़ा मामला अमन विहार थाना इलाके का है, जहां बीती रात बीजेपी के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र में प्रवेश नगर है. जहां भाजपा कार्यकर्ता आशाराम अपने परिवार के साथ रहते थे. उन्होंने वहीं घर में ही एक दफ्तर बना रखा था. आशाराम किराड़ी विधान सभा में बीजेपी SC/ST मोर्चे के उपाध्यक्ष भी थे. बीती रात करीब 9 बजे कोई अनजान शख्स आशाराम के घर में बने दफ्तर पहुंचा और उन्हें वहां गोली मार दी.

वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. गोली आशाराम के सीने में लगी थी. खून बहुत बह रहा था. उन्हें फौरन मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

मृतक के परिवारवालों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी या झगड़ा नहीं था. लेकिन पिछले साल दीवाली के समय अमन विहार इलाके में ही उनके एक परिचित की भी हत्या कर दी गई थी. जिसमें मृतक आशाराम गवाह था. ऐसे में परिवार को लग रहा है कि शायद उसी के चलते उनकी हत्या की गई है.

जिस वक्त आशाराम को गोली मारी गई, उस वक्त उनकी पत्नी करवाचौथ की पूजा कर रही थी. लेकिन उन्हें क्या पता था कि करवाचौथ के दिन ही उनका सुहाग उजड़ जाएगा. आशाराम की पत्नी ने गोली की आवाज़ सुनकर बहुत शोर मचाया. आसपास के लोग भी वहां आ गए और फिर आशाराम को अस्पताल ले जाया गया.

फिलहाल अमन विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement