लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता-गायक और BJP की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी का आईफोन रामलीला मैदान में चीनी सामान के खिलाफ आयोजित एक रैली से चोरी हो गया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस को इसकी रिपोर्ट कर दी है कि उनका मोबाइल फोन आईफोन सेवन प्लस उस वक्त खो गया जब वह रैली में शामिल हुए थे.
मनोज तिवारी के अलावा उनके पीए का भी पर्स भी चोरी हुआ. इसके अलावा कुछ अन्य लोगों के भी पर्स चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है.
तिवारी को इसका आभास तब हुआ जब वह आरएसएस की आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चीनी सामानों के खिलाफ आयोजित स्वदेशी महा रैली से वापस लौट रहे थे. फोन की कीमत लगभग 55,000 रुपये है.
फोन चोरी होने के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने अपने लोगों से पूछने की कोशिश की, तो फोन नहीं मिल पाया था. मैंने फोन को अपने जेब में ही रखा था, लेकिन पता नहीं कहां गया. हमने कमला नगर मार्केट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है. लेकिन अभी कुछ पता नहीं लगा है.