यूपी के आजमगढ़ में पिछले हफ्ते हुई कांग्रेस नेता राजनारायण सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अंगद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में मृतक राजनारायण सिंह की पत्नी ने अंगद यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
गिरफ्तारी के बाद अंगद यादव ने कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश में फंसाया गया है. उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. वह इस समय खुद ही बीमार चल रहे हैं. उनके विरोधी उन्हें साजिश में फंसाकर उन्हें चुनाव लड़ने से रोकना चाह रहे हैं.
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे राजनारायण सिंह (52) की 19 दिसंबर को उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जब वह सिधारी कस्बा स्थित अपने आवास के बाहर सुबह की सैर पर निकले थे.