scorecardresearch
 

कर्नाटक: BJP नेता की चाकू मारकर हत्या, आपसी रंजिश की आशंका

शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे चिकमंगलूर के गौरी कॉलोनी इलाके में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने बीजेपी के महासचिव अनवर पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
BJP लीडर की चाकू मारकर हत्या
BJP लीडर की चाकू मारकर हत्या

Advertisement

कर्नाटक के चिकमंगलूर में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर BJP के एक नेता की हत्या कर दी. बीजेपी ने अपने नेता की हत्या के पीछे कट्टरपंथियों का हाथ होने की आशंका जाहिर की है. हालांकि पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है.

शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे चिकमंगलूर के गौरी कॉलोनी इलाके में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने बीजेपी के महासचिव अनवर पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि अनवर के सीने और पेट पर चाकू से जानलेवा वार किए गए.

पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. ऐसी आशंका है कि अनवर पर दो से चार लोगों ने हमला किया था. वहीं बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे स्थानीय कट्टरपंथियों का हाथ है.

Advertisement
शोभा करंदलाजे का कहना है कि अनवर को पहले से ही स्थानीय कट्टरपंथी गुंडों से धमकी मिल रही थी. उन्होंने हत्या की इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए चिकमंगलूर के SP से आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

हालांकि पुलिस हत्या के पीछे कट्टरपंथियों का हाथ होने की बात से अभी किनारा कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और ऐसा लग रहा है कि इसका किसी पुरानी रंजिश से संबंध है, इस हत्याकांड से कट्टरपंथियों का कोई लेना-देना अब तक नहीं मिला है.

Advertisement
Advertisement