केरल के कोच्चि में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कुछ कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक बीजेपी नेता पर हमला बोल दिया. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. मारपीट में उनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई.
पुलिस ने सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी राज्य परिषद के सदस्य वेनाला सजीवन पर रविवार रात कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला किया. इस हमले में सजीवन को काफी चोटें आईं हैं. उनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है.
सजीवन का कोच्चि के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि सजीवन ने थ्रीक्काकारा में एक स्थानीय संघ नेता पर हमले का आरोप लगाया. जिसके बाद चार संघ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. पुलिस आशंका जता रही है कि आपसी रंजिश की वजह से सजीवन पर हमला किया गया. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.