महिला दिवस पर यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी नेता की नाबालिक भतीजी के साथ छेड़छाड़ करना युवक को महंगा पड़ गया. गुस्साए नेता जी के समर्थकों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी. इतना ही नहीं लोगों ने आरोपी के बाल तक मुंडवा दिए. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर में बीजेपी नेता की नाबालिक भतीजी के साथ छेड़छाड़ के बाद विवाद इस कदर गरमाया कि दो समुदाय आमने-सामने आ गए. तनाव के बीच बीजेपी के कार्यकर्ता पुलिस से जा भिड़े. नौबत लाठीचार्ज तक की आ गई. इस वजह से बुधवार को भारी तनाव रहा. दिनभर पुलिस की गाड़ियां दौड़ती रहीं. पुलिस गश्त करती रही.
बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी योगेश वर्मा अपनी भतीजी से छेड़छाड़ के आरोपी से मिलने खुद कोतवाली पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से आरोपी को दिखाने की मांग की, लेकिन जब पुलिस ने सुरक्षा कारणों से मना कर दिया, तो बीजेपी नेता और उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए. इस दौरान बीजेपी नेता और पुलिस में कहासुनी भी हुई. इसके बाद बवाल हुआ.
पुलिस पर कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई करने का आरोप भी लगा. इस मामले की जब प्रशासन को सूचना दी गई तो कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया. बीजेपी समर्थकों का कहना है कि प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाना बंद करे, नहीं तो यदि हमारा समाज आक्रोशित हो गया तो सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
डीएम आकाशदीप का कहना है कि छेड़छाड़ की घटना का मामला आया था. इसमें एक पक्ष के द्वारा मिली शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया. इसी बीच कुछ लोग उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे. हमलोगों ने बातचीत करके शांतिपूर्ण माहौल में उनकी तहरीर ले ली है. उनको समझाबुझा करके घर भेज दिया है.