बीजेपी सांसद साक्षी महाराज और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन को आईएसआईएस ने धमकी दी है. उन्हें शुक्रवार को एक धमकीभरा पत्र मिला है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन के आवास पर शुक्रवार को एक पत्र आया. जिसमें उनके बारे में अपमान जनक बातें लिखी गईं हैं. साथ ही उन्हें धमकी दी गई है. यह पत्र साधारण डाक से उन्हें भेजा गया है. जिस पर एक डाक टिकट भी लगा है.
लिफाफे के ऊपर अंग्रेजी भाषा में उनका नाम पता लिखा गया है. जबकि लिफाफे के अंदर दो पत्र हैं. एक अंग्रेजी में लिखा गया है, तो दूसरा उर्दू भाषा में है. पत्र के अंत में आईएस का जिक्र भी है.
इस पत्र के बारे में भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन का कहना है कि उन्हें इस तरह की धमकियों से डर नहीं लगता. ऐसी धमकियां उन्हें पहले भी मिलती रही हैं. उनका कहना है कि वे आतंकवाद के खिलाफ हमेशा बोलते रहेंगे. इस तरह की धमकियों से वे चुप नहीं बैठेंगे.
बीजेपी नेता का कहना है कि हमारी सरकार के रहते आईएसआईएस का प्रभाव भारत में बढ़ने नहीं दिया जाएगा. हमारी सरकार आईएसआईएस को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.
करण जौहर के सवाल पर सैयद शाहनवाज ने कहा कि करण जौहर पता नहीं क्यों इस देश में अपने मन की बात नहीं कह सकते. लेकिन वे अपनी बात इसी देश में इतने बढ़िया से कह रहे हैं. देश में कहीं इनटोलरेंस नहीं है.