महाराष्ट्र के पुणे में एक बीजेपी विधायक की बेटी पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले में विधायक की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने हमलावर छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामला एकतरफा प्यार का है.
घायल पीड़िता का नाम अश्विनी बोतकुलवार है. अश्विनी पुणे के वाकड इलाके में स्थित बालाजी इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. पुलिस के मुताबिक, वनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय बोतकुलवार की बेटी अश्विनी सोमवार सुबह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी.
कॉलेज के बाहर अश्विनी और उसी के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्त राजेश बक्शी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. जिसके बाद जैसे ही अश्विनी वहां से जाने लगी, राजेश ने धारदार हथियार से अश्विनी पर जानलेवा हमला कर दिया. अश्विनी वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी.
अश्विनी के दोस्तों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. अश्विनी को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी छात्र राजेश बक्शी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि वह अश्विनी से प्यार करता है. अश्विनी के इस रिश्ते से इनकार करने के बाद उसने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.