scorecardresearch
 

एकतरफा प्यार में पागल युवक ने BJP विधायक की बेटी पर किया जानलेवा हमला

महाराष्ट्र के पुणे में एक बीजेपी विधायक की बेटी पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले में विधायक की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने हमलावर छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामला एकतरफा प्यार का है.

Advertisement
X
कॉलेज के बाहर राजेश ने अश्विनी पर किया जानलेवा हमला
कॉलेज के बाहर राजेश ने अश्विनी पर किया जानलेवा हमला

Advertisement

महाराष्ट्र के पुणे में एक बीजेपी विधायक की बेटी पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले में विधायक की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने हमलावर छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामला एकतरफा प्यार का है.

घायल पीड़िता का नाम अश्विनी बोतकुलवार है. अश्विनी पुणे के वाकड इलाके में स्थित बालाजी इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. पुलिस के मुताबिक, वनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय बोतकुलवार की बेटी अश्विनी सोमवार सुबह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी.

कॉलेज के बाहर अश्विनी और उसी के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्त राजेश बक्शी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. जिसके बाद जैसे ही अश्विनी वहां से जाने लगी, राजेश ने धारदार हथियार से अश्विनी पर जानलेवा हमला कर दिया. अश्विनी वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी.

Advertisement

अश्विनी के दोस्तों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. अश्विनी को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी छात्र राजेश बक्शी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि वह अश्विनी से प्यार करता है. अश्विनी के इस रिश्ते से इनकार करने के बाद उसने उस पर जानलेवा हमला कर दिया.

Advertisement
Advertisement