scorecardresearch
 

यूपीः भाजपा सांसद को मिली जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी लोक सभा क्षेत्र से भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर को जान से मारने की धमकी दी गई है. सांसद ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
पुलिस ने सांसद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है
पुलिस ने सांसद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी लोक सभा क्षेत्र से भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर को जान से मारने की धमकी दी गई है. सांसद ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने बताया कि अपना नाम उमेश यादव बताने वाले किसी व्यक्ति ने पूर्वाहन उन्हें फोन करके 15 दिनों के अंदर जान से मारने की धमकी दी है. इस बाते से वह काफी चिंतित हैं.

इसके बाद सांसद ने फौरन पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें शिकायत की और इस मामले में तहरीर देकर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

हालांकि सांसद का कहना है कि उन्हें प्रदेश की पुलिस पर भरोसा नही हैं. उन्हें अब तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है. सांसद का कहना है कि धमकी मिलने के बाद से वह दहशत में हैं. उन्होंने सरकार से सुरक्षा की मांग की है.

Advertisement
Advertisement