scorecardresearch
 

हनीट्रैप केस: वेबसाइट से फोन नंबर लेकर उम्र दराज सांसदों को फंसाती थी आरोपी महिला

बीजेपी सांसद केसी पटेल हनीट्रैप मामले में आरोपी महिला के बारे में नई जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला लोकसभा की वेबसाइट से उम्रदराज सांसदों के फोन नंबर हासिल कर उनसे किसी काम के सिलसिले में बात करती थी. इसके बाद उनसे मिलती थी. किसी बहाने इंदिरापुरम के अपने फ्लैट ले जाती, जहां बेडरूम में कैमरा होता था. वहां सांसद के साथ अश्लील फिल्म बनाने के बाद उनको घर छोड़ने जाती थी.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद केसी पटेल हनीट्रैप केस में खुलासा
बीजेपी सांसद केसी पटेल हनीट्रैप केस में खुलासा

Advertisement

बीजेपी सांसद केसी पटेल हनीट्रैप मामले में आरोपी महिला के बारे में नई जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला लोकसभा की वेबसाइट से उम्रदराज सांसदों के फोन नंबर हासिल कर उनसे किसी काम के सिलसिले में बात करती थी. इसके बाद उनसे मिलती थी. किसी बहाने इंदिरापुरम के अपने फ्लैट ले जाती, जहां बेडरूम में कैमरा होता था. वहां सांसद के साथ अश्लील फिल्म बनाने के बाद उनको घर छोड़ने जाती थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी महिला के साथ एक दूसरी लड़की और यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला एक बदमाश भी शामिल है. ब्लैकमेलर महिला इससे पहले करीब 25 नेताओं और बिजनेसमैन को हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर चुकी है. इसने उत्तराखंड के नेता हरक सिंह रावत और एमपी शादीलाल बत्रा को ब्लैकमेल किया था. इन दोनों केस संबंधित एफआईआर सफदरजंग पुलिस स्टेशन और तिलकमार्ग थाने में दर्ज हुई थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि अपने शिकार को फंसाने के लिए ब्लैकमेलर महिला हर वक्त अपने बैग में 3-4 स्पाईकैम रखती थी. वह करीब 5 साल पहले दिल्ली में सिविल सर्विस की तैयारी के नाम पर आई थी. महिला को खुद को बीए, एमए, एलएलबी और एलएलएम बताती है, लेकिन वह ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है. पुलिस उसकी डिग्री और उसके बैकग्राउंड की जांच के लिए मुजफ्फरनगर भी ले गई है. पुलिस को शक है कि उसका गैंग बहुत बड़ा है.

बताते चलें कि बीजेपी सांसद केसी पटेल को हनीट्रैप में फंसाने के आरोप में महिला को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. महिला को गाजियाबाद के इंदिरापुरम से गिरफ्तार कर तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. महिला पर सांसद का सेक्स वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है. इस संबंध में गुजरात के वलसाड से बीजेपी सांसद केसी पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह हनीट्रैप में फंस गए हैं.

हालांकि, सांसद के आरोपों के बाद आरोपी महिला ने सोमवार को 'आजतक' को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. महिला ने दावा किया कि सांसद ने कई बार अपने फ्लैट पर उसके साथ रेप किया. सांसद ने उसे धमकी दी थी. जिसके बाद सांसद की करतूतों को उजागर करने के लिए उसने सेक्स वीडियो बनाया था. इसके बाद उनकी पोल खोलने की बात कहने पर उसे धमकी दी थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement